अब ईरान में शहबाज शरीफ ने व्यक्त की अपनी इच्छा

तेहरान : पाकिस्तान के ऑपरेशन सिंदूर के बाद अक्ल ठिकाने आ गए हैं। अब वह भारत के साथ अपने सभी तनाव को खत्म करना चाहता है। पाकिस्तान भारत के साथ कश्मीर, आतंकवाद और व्यापार आदि सभी मुद्दे सुलझाना चाहता है। यह इच्छा खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने ईरान दौरे के दौरान व्यक्त की है। बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीब इन दिनों ईरान के दौरे पर हैं।
ईरान पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कश्मीर, आतंकवाद, पानी और व्यापार सहित सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए भारत के साथ शांति वार्ता करने की बात कही। शहबाज शरीफ इन दिनों ईरान की राजधानी तेहरान में है। पाक पीएम यहां चार देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इससे पहले तुर्किये पहुंचे थे, जहां से वे ईरान की राजधानी पहुंचे हैं, यहां राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने सादाबाद पैलेस में उनका स्वागत किया। यहां पाक पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और ईरान के राष्ट्रपति पेजेशकियन की बातचीत हुई।
भारत के साथ बातचीत करने के लिए तैयार- शहबाज शरीफ
पेजेशकियन के साथ ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा कि वह शांति के लिए भारत के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, “हम कश्मीर और जल मुद्दे सहित सभी विवादों को बातचीत के जरिए सुलझाना चाहते हैं और व्यापार और आतंकवाद-रोधी मुद्दों पर भी अपने पड़ोसी (भारत) से बातचीत करने के लिए तैयार हैं।”
मानदारी और गंभीरता से शांति चाहते हैं- शरीफ
हालांकि आगे पाकिस्तान के पीएम ने कहा कि अगर भारत ने युद्ध का रास्ता अपनाया, तो पाकिस्तान जवाब देगा। उन्होने कहा,’अगर वो आक्रामक रुख अपनाते हैं, तो हम अपनी सरजमीं की रक्षा करेंग जैसा कुछ दिन पहले हमने किया। शरीफ ने आगे कहा, लेकिन अगर भारत शांति की मेरी पेशकश को मानता है, तो हम दिखाएंगे कि हम सच में पूरी ईमानदारी और गंभीरता से’ शांति चाहते हैं।
वहीं, भारत ने अपने रूख को पहले ही साफ कर रखा है कि वह पाकिस्तान से केवल पीओके की वापसी और आतंकवाद के मुद्दे पर ही बात करेगा।