आइए जानते हैं आज का राशिफल
04 फरवरी मंगलवार के दिन चंद्रमा मेष राशि में रहेंगे. आज अश्विनी नक्षत्र और शुभ योग है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आर्थिक मामलों में कुछ राशियों को लाभ मिल सकता है, वहीं कुछ को खर्चों में संयम रखने की आवश्यकता होगी. बुद्धिमानी से लिए गए निर्णय लाभ दिलाने में मदद करेगी. आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.

मेष : मेष राशि के लोगों को अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा, सपोर्ट मिलने से उत्साह और ऊर्जा बनी रहेगी. व्यापारी वर्ग लेनदेन में पारदर्शिता रखें और यह उधारी है, तो इसे लिखा पढ़ी के साथ करें. युवा वर्ग के लिए विदेशी यात्रा के योग है. रिश्तों में संवाद के माध्यम से संबंध बेहतर बनाने के प्रयास करने होंगे. जोखिमपूर्ण कार्यों से दूर रहें क्योंकि आज के दिन सिर्फ नुकसान होने की आशंका है. वैवाहिक जीवन का तालमेल थोड़ा बिगड़ने की आशंका है, लेकिन यह अस्थायी है इसलिए इसे लेकर परेशान होने की जरुरत नहीं है. सेहत की बात करें तो पित्त की समस्या से परेशान होंगे, जिस कारण हल्का और सुपाच्य भोजन करने का प्रयास करें.
वृष : इस राशि के लोगों का दिन मिलाजुला रहेगा, नए लोगों से मिलने, बातचीत करने का सिलसिला जारी रहेगा. आय में वृद्धि के लिए कुछ नई योजनाओं पर काम करेंगे. व्यापारिक अवसरों को सही ढंग से भुनाने का प्रयास करें. ऐसे युवा जो रोजगार के क्षेत्र में एक्टिव है, वह पेंडिंग कार्यों को निपटाने पर ध्यान दें, क्योंकि बॉस तक आपका खराब फीडबैक पहुंचाया जा सकता है. जीवनसाथी और परिवार का सहयोग मिलेगा. दान पुण्य के कार्यों पर धन खर्च होगा. जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था करें. किसी करीबी के असभ्य व्यवहार के कारण मन दुखी होगा, जिस कारण आप कुछ चिंतित नजर आ सकते हैं.
मिथुन : मिथुन राशि के लोग चिंताओं में समय बर्बाद करने के कारण कार्यों पर ध्यान कम दें सकेंगे. उलझनों से बाहर निकलने के लिए पसंदीदा कार्यों को प्राथमिकता दें. व्यापारी वर्ग नेतृत्व क्षमता को सुधारने का प्रयास करें क्योंकि आपकी लापरवाही और हल्के स्वभाव के कारण कर्मचारी अपनी मनमानी करते हुए नजर आ सकते हैं. युवा वर्ग को कामकाज में जोखिम और लापरवाही से बचना है. परिवार के साथ धार्मिक यात्रा की योजना बनेगी. सेहत में उतार चढ़ाव बना रहेगा, सिर दर्द, उलझन बेचैनी जैसी तमाम समस्याओं से परेशान रहेंगे.
कर्क : इस राशि के नौकरीपेशा लोग टीमवर्क में काम करके अच्छे परिणाम हासिल कर सकेंगे. व्यापारी वर्ग योजनाओं को बनाते समय अपनी कार्यक्षमता का आकलन अवश्य करें, उसके बाद ही कोई कार्य और जिम्मेदारी लें. युवा वर्ग मुश्किलों से भागने के बजाय उनसे लड़ने की क्षमता और हौसला बढ़ाएं, माहौल के हिसाब से खुद को ढालने का प्रयास करें. अपनों की उम्मीदों पर खरा उतरने से व्यक्तिगत संबंधों में विश्वास बढ़ेगा. आपमें दया और सेवा का भाव जाग्रत होगा, जिसके चलते आज आप कई जरुरतमंद लोगों की मदद करने वाले हैं. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आज के दिन सेहत ठीक रहेगी लेकिन रात के समय ओवरईटिंग करने से बचना है.
सिंह : सिंह राशि वालों के लिए दिन शुभ है, प्रखर बुद्धि और बेहतर प्रबंधन क्षमता के प्रयोग से अपेक्षित लाभ उठाते हुए नजर आएंगे. सेवा क्षेत्र से जुड़े लोग काम की गुणवत्ता और छवि का ध्यान रखें क्योंकि इस पर आंच आने की आशंका है. विद्यार्थी वर्ग योजना अनुसार अध्ययन करने का प्रयास करें, योजनाबद्ध तरीके से अध्ययन करने पर अपेक्षित परिणाम हासिल कर सकेंगे. अपनों के साथ हुए विवाद को शांति से हल करने का प्रयास करें. लव लाइफ में आपसी प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा. बदन दर्द और हल्का बुखार होने की आशंका है, उपचार के साथ आराम करने पर भी ध्यान दें.
कन्या : इस राशि के लोग अवसरों को सही ढंग से भुनाने का प्रयास करें, कामकाज में ढिलाई के कारण आप औरों से पीछे हो सकते हैं. विरोधी सक्रिय रहेंगे इसलिए व्यापारी वर्ग भी सतर्क रहें. जिन लोगों का आज इंटरव्यू है, वह अपनी बातों को स्पष्ट रूप से रखें, बातचीत में नकारात्मक शब्दों का प्रयोग न करें. परिवार में छोटी-मोटी नकारात्मक बातों को नजरअंदाज कर दें. छोटे भाई बहनों से आपको आज सहयोग मिलेगा. ससुराल पक्ष से किसी बात को लेकर अनबन होने की आशंका है. पर्यावरण संरक्षण और उसकी सेवा करें, प्राकृतिक वातावरण में समय व्यतीत करने पर आंतरिक रूप से खुद को शांत महसूस करेंगे.