बिना FIR के भी मिल सकता है खोया स्मार्टफोन

गूगल के Find My Device फीचर की मदद से लोकेशन के बारे में पता लगाया जा सकता

टेक्नोलॉजी : आज के समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. लेकिन अगर यही फोन कहीं गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो परेशानी बढ़ जाती है. ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि कुछ आसान तरीकों की मदद से आप अपने खोए हुए फोन को खुद ही ढूंढ सकते हैं और वो भी बिना पुलिस की मदद लिए.

यहां हम आपको तीन ऐसे इफेक्टिव तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को आसानी से खोज सकते हैं या कम से कम उसे गलत हाथों में जाने से रोक सकते हैं.

1. Google Find My Device से तुरंत लोकेशन पता करें
अगर आपने अपने गूगल अकाउंट को मोबाइल में लॉग इन कर रखा है, तो आप ‘Find My Device’ फीचर का इस्तेमाल करके फोन की रियल-टाइम लोकेशन देख सकते हैं. इसके लिए आपको बस दूसरे फोन या कंप्यूटर पर [Find My Device वेबसाइट](https://www.google.com/android/find) खोलनी है या मोबाइल में इसका ऐप डाउनलोड करना है.

यहां अपनी गूगल आईडी से लॉगइन करें और कुछ ही सेकंड में आपको पता चल जाएगा कि आपका फोन कहां है. इस दौरान फोन में इंटरनेट और लोकेशन ऑन होना चाहिए. अगर खोए हुए फोन का इंटरनेट और लोकेशन ऑन है तो आप फोन को लॉक कर सकते हैं या उसमें रिंग भी बजा सकते हैं, भले ही वो साइलेंट पर हो.

2.CEIR पोर्टल से फोन को ब्लॉक कराएं
अगर आपका फोन चोरी हो गया है और आपको लगता है कि कोई इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है, तो भारत सरकार के CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

3. ईमेल से फोन ट्रेस करना भी संभव है
अगर आपने फोन में जो गूगल अकाउंट लॉग इन किया था वही ईमेल आपके पास किसी और डिवाइस पर भी है, तो आप उसी ईमेल की मदद से फोन की लोकेशन देख सकते हैं. गूगल लोकेशन हिस्ट्री और अकाउंट एक्टिविटी से भी फोन की आखिरी लोकेशन निकाली जा सकती है. बस ईमेल अकाउंट में लॉग इन करें और Google Maps की लोकेशन टाइमलाइन को देखें.

फोन खोने की स्थिति में सबसे पहले घबराएं नहीं. ऊपर बताए गए तीन तरीकों में से किसी एक या सभी को अपनाकर आप अपने स्मार्टफोन को वापस पा सकते हैं. साथ ही, भविष्य के लिए यह सुनिश्चित करें कि आपके फोन में हमेशा लोकेशन ऑन रहे और गूगल अकाउंट एक्टिव हो.

इन आसान ट्रिक्स से न केवल आपका फोन मिल सकता है, बल्कि आप उसकी सुरक्षा भी सुनिश्चित कर सकते हैं और सबसे अच्छी बात, इसके लिए पुलिस के चक्कर लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button