कानपुर जीटी रोड पर बड़ा हादसा, टायर फटने से अनियंत्रित हुआ ट्राला
तेज रफ्तार बाइक से दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई

हमेशा साथ रहने वाले दोस्तों को मौत भी ले गई साथ
कानपुर : शिवराजपुर में धमनी नेवादा गांव के सामने जीटी रोड पर गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार बाइक ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो दोस्तों की मौके पर मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कन्नौज जिले के सौरिख निवासी निखिल (26) पुत्र वीर सिंह व शैलेंद्र (27) पुत्र उधम सिंह यादव बाइक से कन्नौज से कानपुर जा रहे थे। शिवराजपुर के धमनी नेवादा गांव के सामने जीटी रोड पर पहुंचते ही तेज रफ्तार से बाइक चला रहे निखिल ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। अनियंत्रित बाइक ट्रक में पीछे जा घुसी। इस दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई।
हेलमेट लगाए होते तो शायद बच जाती जान
थानाध्यक्ष अमान सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त बाइक को हटाकर यातायात सामान्य करा दिया गया है। पुलिस पूछताछ में मृतकों के परिजनों ने बताया कि दोनों युवा घरों में टायल्स लगाने का काम करते थे और कानपुर इसी काम से जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे, यदि हेलमेट लगाए होते तो शायद जान बच जाती।
निखिल के परिजनों ने बताया कि वह रवि, अशोक में सबसे छोटा था। बेटे की मौत के बाद मां सुनीता देवी बदहवास हो गई। पिता वीर सिंह का पहले देहांत हो चुका है। वहीं शैलेंद्र के परिजनों के अनुसार वह आशीष, पुष्पेंद्र और आकाश में दूसरे नंबर का था। मां पप्पी और पिता मूलचंद्र उर्फ उधम सिंह बेसुध हो गए। उन लोगों ने बताया कि दोनों बहुत जिगरी दोस्त थे। सूचना मिलते ही वह लोग तुरंत निकल पड़े थे।
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों हमेशा साथ रहते थे और दोनों की मौत भी साथ ही आई। दोनों के शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। कस्बे के बिधूना रोड निवासी निखिल यादव (19) पुत्र वीर सिंह यादव की ग्राम डडुअन नगला निवासी शैलेंद्र कुमार (20) पुत्र मूलचंद से गहरी दोस्ती थी।