उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम को जारी

10वीं 90.77 प्रतिशत और 12वीं में 83.23 परसेंट पास

सवा दो लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया

देहरादून : उत्तराखंड बोर्ड की तरफ से आज यानी 19 अप्रैल 2025 को यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बोर्ड की तरफ से रिजल्ट को आज सुबह 11 बजे जारी किया जाना निर्धारित है। छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे। परिणामों की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी, जिसके बाद छात्र अपने स्कोरकार्ड ऑनलाइन देख सकेंगे।

आधिकारिक वेबसाइट के अलावा कहां कर सकते हैं रिजल्ट को चेक
अगर हैवी ट्रैफिक के कारण आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं खुल रही है या कोई और टेक्नकल दिक्कत आ रही है तो ऐसे में आप अपने परिणाम को एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इसके अलावा परिणाम को डिजिलॉकर पर भी देखा जा सकता है।

12वीं के टॉपर
रैंक 1 – अनुष्का राणा, राजकीय इंटर कॉलेज बडासी, देहरादून
रैंक 2 – केशव भट्ट, एसपीआईसी कारबारी ग्रांट, देहरादून
रैंक 2 – कोमल कुमारी, गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर आईसी, उत्तरकाशी
रैंक 3 – आयुष सिंह रावत, एसवीएमआईसी आवास विकास, ऋषिकेश, देहरादून

बताते चलें कि, प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू हुई थी और 11 मार्च तक चली थी, जिसके लिए प्रदेश भर में 1,245 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 1,245 परीक्षा केंद्रों में 165 को संवेदनशील श्रेणी और 5 को अति संवेदनशील केंद्र की श्रेणी में रखा गया था। 2,23,403 छात्र-छात्राओं ने इस बार बोर्ड परीक्षा में भाग लिया। 10वीं में 1 लाख 13 हजार 690 परीक्षार्थी और 12वीं में 1 लाख 9 हजार 713 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी।

साल 2024 में 12वीं की परीक्षा में कंचन जोशी और पीयूष खोलिया ज्वाइंट टॉपर रहे थे। दोनों को ही 97.66 फीसदी अंक मिले थे। अंशुल नेगी 97 प्रतिशत अंकों के साथ सेकेंड पोजिशन पर रहे थे, जबकि हरीश चंद्र बिजल्वाण 96 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे। वहीं, 10वीं की परीक्षा में पिथौरागढ़ की रहने वाली प्रियांशी रावत ने पूरे 100 फीसदी अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया था। रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा 99.60 फीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर थे, जबकि पौड़ी के आयुष ने 99.00 फीसदी अंक स्कोर किया था और वो तीसरे स्थान पर रहे थे।

 

 

Related Articles

Back to top button