लखनऊ: केजीएमयू में तीसरे दिन भी चला बुलडोजर

मदरसे का मलबा हटाया गया, 23 हजार स्क्वायर मीटर जमीन खाली कराई

लखनऊ : केजीएमयू में लगातार तीसरे दिन बुलडोजर चल रहा है। वीसी की निगरानी में मदरसे और बाकी अतिक्रमण का मलबा ढुलाई और जमीन को समतल करने का काम भी किया जा रहा। करीब 23 हजार स्क्वायर मीटर जमीन खाली कराई गई है। अवैध निर्माण में सिर्फ मजार परिसर का हिस्सा छोड़ा गया है। इसके अलावा सभी अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए गए हैं।

सोमवार के दिन केजीएमयू और पुराने लखनऊ की सड़क पर भीड़भाड़ के चलते कम संख्या में वाहनों से ढुलाई कराई जा रही है। सोमवार बुलडोजर की कार्रवाई रोक दी जाएगी। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू किया जा सकता है। मौके पर पुलिस बल के साथ में पीएसी के जवान भी तैनात किये गए हैं।

दुकानदारों ने डॉक्टरों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा था : इससे पहले शनिवार को अतिक्रमण हटाने को लेकर भारी विवाद हुआ था. दुकानदारों ने पुलिस के सामने KGMU के प्रोफेसरों और रेजिडेंट डॉक्टरों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था. हमले में दो प्रोफेसर, एक असिस्टेंट प्रोफेसर और एक रेजिडेंट डॉक्टर घायल हो गए थे. पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और मौके पर पुलिस और PAC की टीम बुलाकर अतिक्रमण हटवाया. इसके बाद शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया.

डॉक्टरों का कहना है कि इन अवैध दुकानों को हटाने के लिए 6 महीने से नोटिस जारी किया जा रहा था. बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने स्पष्ट किया कि उनकी जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button