पाकिस्ताी रक्षा मंत्री के ‘‘डर्टी वर्क’’ वाले बयान पर अमेरिका का रिएक्शन
पाकिस्तान पिछले कई सालों से आतंकवाद को पाल रहा

वाशिगटन : अमेरिकी विदेशी विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस से प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के डर्टी वर्क वाले बयान को लेकर सवाल किया गया. इस पर उन्होंने कि हम दोनों ही देशों से बात कर रहे हैं और पूरी दुनिया हमें देख रही है. लेकिन इसके अतिरिक्त मेरे पास फिलहाल किसी तरह की जानकारी नहीं है.
पाकिस्तान के मंत्री के बयान पर अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से प्रतिक्रिया आई है. जिसमें उन्होंने कहा है कि वो अमेरिका के लिए गंदा काम कर रहे हैं और पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के अस्तित्व से भी इनकार कर रहे हैं. अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि अमेरिका दोनों देशों के विदेश मंत्रियों से बात करेगा.
उन्होंने कहा कि हम वहां होने वाले सभी घटनाक्रमों पर भी नज़र रख रहे हैं. हम भारत और पाकिस्तान की सरकारों के साथ कई स्तरों पर संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि ये संपर्क सिर्फ़ विदेश मंत्री स्तर पर ही नहीं, बल्कि कई स्तरों पर है. टैमी ब्रूस ने कहा कि हम निश्चित रूप से सभी पक्षों को एक जिम्मेदार समाधान के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. दुनिया इस पर नज़र रख रही है, लेकिन मेरे पास इस संबंध में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं है.
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के बयान पर बवाल –
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में स्काई न्यूज को इंटरव्यू दिया था. इसमें उन्होंने भारत-पाकिस्तान मसले के साथ-साथ आतंकवाद पर भी खुलकर बात की थी. ख्वाजा ने कहा था कि पाकिस्तान पिछले तीन दशकों से आतंकवाद जैसा गंदा काम अमेरिका और दूसरे देशों के लिए करता आ रहा है. ख्वाजा ने भारत के साथ ऑल आउट वॉर पर कहा था कि लश्कर-ए-तैयाब अब खत्म हो चुका है.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बिगड़ गए हैं. इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान पिछले कई सालों से आतंकवाद को पाल रहा है और यह डर्टी वर्क अमेरिका के लिए कर रहा है. इस मसले पर अमेरिका की प्रतिक्रिया आ गई है.