अब लखनऊ वालों को भी मिलेंगे चिप लगे नए ई-पासपोर्ट
चंद मिनट में ही पूरी होगी इमिग्रेशन प्रक्रिया

लखनऊ: करीब तीन वर्ष के परीक्षण से गुजरने के बाद अब उत्तर प्रदेश के विदेश यात्रियों के लिए भी चिप लगे ई-पासपोर्ट उपलब्ध हो गए हैं। इंडियन सिक्योरिटी प्रेस नासिक से ई-पासपोर्ट की खाली बुकलेट उपलब्ध होते ही पासपोर्ट विभाग ने इस नई सुविधा को अभी अनौपचारिक रूप से शुरू किया है।
मई या जून तक प्रधानमंत्री पूरे देश में ई-पासपोर्ट की सुविधा को शुरू कर सकते हैं. हालांकि नए फीचर वाले ई-पासपोर्ट की जानकारी लेने के लिए आवेदक पासपोर्ट कार्यालय पहुंच रहे हैं. ई-पासपोर्ट को जारी करने के लिए पासपोर्ट सर्विस प्रोग्राम 2.0 सॉफ्टवेयर की मदद ली गई है. इस नए ई-पासपोर्ट में सुरक्षा से जुड़े 41 फीचर है, जो लोगों के काफी मददगार साबित होने वाली है. जो यात्रा के दौरान काफी समय बचाएंगे.
ई-पासपोर्ट की मदद से इमिग्रेशन में लगेगा कम समय
पासपोर्ट सेवा केंद्र और पीओपीएसके में दस्तावेज की प्रक्रिया को पूरा करते वक्त आवेदक के डिजिटल हस्ताक्षर, चेहरे की फोटो, बायोमीट्रिक को चिप में सुरक्षित स्टोर किया जाएगा. इस नए ई-पासपोर्ट से इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICAO) के मानकों वाले 140 देशों के एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन करने में समय नहीं लगेगा.
ऐसे में इस नए ई-पासपोर्ट की सहायता से पासबुक दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ई-पासपोर्ट के मेन कवर पेज पर लगी चिप को स्कैन करने पर यात्री की तमाम जानकारी सामने आ जाएगी. बता दें कि ई पासबुक दिखने में पहले की बुकलेट जैसा ही है. ई-पासपोर्ट के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर बायोमीट्रिक सिस्टम लगाए जाएंगे. जिसकी सहायता से ई पासपोर्ट में सुरक्षित फेशियल इमेज और इमिग्रेशन के दौरान लाइव इमेज का कुछ पल में ही मिलान हो जाएगा. ऐसे में ई पासपोर्ट की जगह कोई दूसरा यात्री एयरपोर्ट पहुंचेगा तो इमिग्रेशन के दौरान उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया जाएगा.