सीजफायर के ऐलान चंद घेटे बाद ही पाकिस्तान ने फिर की हिमाकत
कई जगहों पर ड्रोन से किया हमला, श्रीनगर में धमाकों की आवाज

सेना को सख्त कार्रवाई के आदेश- विदेश सचिव विक्रम मिसरी
श्रीनगर/नई दिल्ली : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच शनिवार को तीसरी बार भारतीय विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग हुई. रात करीब 11 बजे हुई प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान के ओर से हुई ड्रोन अटैक और एलओसी पर गोलीबारी की जानकारी दी. इस छोटी ही प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने साफ कहा कि पाकिस्तान की ओर से सीजफायर समझौते को तोड़ा गया है. सेना को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए है.
श्रीनगर से आ रही जानकारी के मुताबिक सीजफायर की बात पर दो घंटे भी नहीं टिका पाकिस्तान. आज पाकिस्तान ने साउथ कश्मीर पर हमला किया है. जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई शहरों में ब्लैकआउट करना पड़ा है. श्रीनगर में सेना हेडक्वार्टर के पास पाकिस्तान ने 4 ड्रोन दागे थे. जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस प्रणाली ने ढेर कर दिया है.
श्रीनगर में धमाकों की आवाजें सुनाई जा रही हैं. इसकी जानकारी खुद राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दी है. उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए लिखा,’आखिर संघर्ष विराम का क्या हुआ? श्रीनगर में धमाकों की आवाजें सुनी गईं.
जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में ब्लैकआउट
जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई शहरों में ब्लैकआउट किया गया है. श्रीनगर और कश्मीर के अन्य हिस्सों में एक के बाद एक भारी विस्फोटों की सूचना मिली है. कुछ इलाकों में ब्लैकआउट देखा गया, आरएस पुरा, अखनूर, छंब, भिंबर गली इलाकों में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की थल सेना ने भारी मोर्टार से गोलाबारी की है.
सीजफायर के ऐलान के कुछ ही देर बाद पाकिस्तान की तरफ से फिर से हिमाकत हो गई है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से अभी-भी गोलियां चलाई जा रही हैं. जानकारी के मुताबिक श्रीनगर, उधमपुर, आरएस पुरा, अखनूर, छंब, भीमबर गली, शोपियां, कुलगाम, अनंतनाग में धमाकों की आवाजें सुनाई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से यह गोलाबारी भारी मोर्टार से की जा रही है.
अलग-अलग जगहों पर धमाकों के बीच कई इलाकों में पूरी तरह ब्लैकआउट कर दिया गया है. उधमपुर में भी ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका, लाल धारियां दिखीं और विस्फोटों की आवाज सुनी जा सकती है. इस बात की पुष्टि खुद राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दी है. उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए लिखा,’आखिर संघर्ष विराम का क्या हुआ? श्रीनगर में धमाकों की आवाजें सुनी गईं.’