उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में तबादलों की समय-सारिणी जारी

शिक्षकों की घर वापसी पक्की, पारस्परिक तबादले की प्रक्रिया दो चरणों में!

लखनऊ : प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में लंबे समय से पारस्परिक तबादले का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए अब यह प्रक्रिया दो चरणों में होगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने अंतरजनपदीय और अंत:जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण की पूरी समय-सारिणी जारी कर दी है।

पहले चरण में अंतरजनपदीय पारस्परिक तबादले की प्रक्रिया 19 मई से शुरू हो गई है। इस चरण में शिक्षक और शिक्षिकाएं एक-दूसरे की सहमति से ओटीपी के माध्यम से आनलाइन जोड़ी बना सकेंगे। यह प्रक्रिया 26 मई तक चलेगी।

उत्तर प्रदेश में शासन ने जिले के अंदर और एक से दूसरे जिले में सामान्य तबादले का आदेश जारी कर दिया है। यू-डायस पोर्टल पर उपलब्ध छात्र संख्या के आधार पर आरटीई के मानक और छात्र-शिक्षक अनुपात के अनुसार आवश्यकता वाले व अधिक शिक्षक वाले जिलों को चिह्नित कर सूची ऑनलाइन की जाएगी।

प्रदेश में 2016 में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के जिले के अंदर सामान्य तबादले किए गए थे। इसके बाद से लगातार शिक्षक सामान्य तबादला करने की मांग कर रहे हैं। किंतु 2023 में एक से दूसरे जिले में सामान्य तबादले तो किए गए, लेकिन जिले के अंदर नहीं हुए। ऐसे में अब आठ साल बाद जिले के अंदर सामान्य तबादले किए जाएंगे।

विद्यालयों में तर्कसंगत परिनियोजन (रेशनल डिप्लॉयमेंट) के तहत जिले के अंदर तबादला किया जाएगा। इसके लिए डीएम की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी होगी। इसमें सीडीओ, डायट प्राचार्य व बीएसए शामिल होंगे। तबादले ग्रामीण सेवा संवर्ग से ग्रामीण सेवा संवर्ग व नगर क्षेत्र से नगर क्षेत्र में किए जाएंगे.

शिक्षकों को देना होगा दस विद्यालयों का विकल्प
अधिक शिक्षक वाले विद्यालय से आवश्यकता वाले विद्यालय में तबादला होगा। जिले में ज्यादा शिक्षकों वाले व शिक्षकों की जरूरत वाले विद्यालयों की सूचना पोर्टल पर ऑनलाइन की जाएगी। शिक्षक से दस विद्यालयों का विकल्प लिया जाएगा। ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन ही पूरा माना जाएगा।

Related Articles

Back to top button