पुलिस वसूली में फंसे दरोगा और तीन सिपाही जांच में दोषी

हर वाहन से लेते थे एक हजार रुपये, रिकॉडिंग अहम सुबूत

लखनऊ : अयोध्या हाईवे पर दूसरे राज्यों के वाहनों से वसूली करने में फंसे दरोगा और तीन सिपाही विभागीय जांच में दोषी पाए गए हैं। जांच रिपोर्ट ट्रैफिक मुख्यालय भेज दी गई है। रिपोर्ट के आधार पर अब इन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। यह न्यूनतम वेतनमान से लेकर बर्खास्तगी तक हो सकती है।

पिछले साल जून में तत्कालीन जॉइंट पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल को शिकायत मिली थी कि अयोध्या हाईवे पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहनों से वसूली करते हैं। जेसीपी ने शिकायतों का संज्ञान लेकर दूसरे राज्य की एक बस में पुलिसकर्मी को परिचालक बनाकर बैठाकर स्टिंग ऑपरेशन करवाया।

इस दौरान कमता तिराहे पर पुलिसकर्मियों न रोककर उनसे वसूली की। मामले में दरोगा उमेश सिंह व सिपाही शुभम कुमार, विवेक विशाल दुबे और सचिन कुमार पर विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। विभागीय जांच एडीसीपी ट्रैफिक को दी गई थी। जिसमें सभी आरोपी दोषी पाए गए हैं।

पुलिसकर्मियों को पकड़ने का जाल बिछाया गया
जब इन पुलिसकर्मियों को पकड़ने का जाल बिछाया गया था, तब एक पुलिसकर्मी ने ऑडियो रिकॉर्डिंग की थी। इसमें आरोपी पुलिसकर्मी वसूली करते सुनाई दे रहे थे। जांच में इसको आधार बनाकर बेहद पुख्ता सुबूत के तौर पर शामिल किया गया है।

जांच में सामने आया कि ये दूसरे राज्यों की खासकर निजी बसें, ट्रक, डंपर आदि को रोकते थे। हर वाहन से एक हजार रुपये की वसूली होती थी। वसूली देने से मना करने पर वाहन सीज करने की धमकी देते थे। मजबूर होकर जब चालक उनको रकम देते थे, तब उनको छोड़ा जाता था।

 

 

Related Articles

Back to top button