घर में कौन सा पौधा लगाने से सांप नहीं आते हैं?

इंटरव्यू में कैंडिडेट्स की क्षमता को मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.

आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.

सवाल 1 – भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है?
जवाब 1 – 
राजस्थान में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है.

सवाल 2 – देश के किस राज्य में नमक का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है?
जवाब 2 – 
गुजरात में नमक का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है.

सवाल 3 – महात्मा गांधी का जन्म किस शहर में हुआ था?
जवाब 3 – 
महात्मा गांधी का जन्म पोरबंदर में हुआ था.

सवाल 4 – दुनिया की सबसे लंबी किताब कौन सी है?
जवाब 4 – 
‘ए ला रीचर्चे डु टेम्प्स पेर्डु’ (A la recherche du temps perdu) किताब मार्सेल प्राउस्ट द्वारा लिखी गई थी. इस किताब में लगभग 9,609,000 कैरेक्टर हैं. किताब के नाम का अर्थ है अतीत का स्मरण और ये दुनिया की सबसे लंबी किताब है.

सवाल 5 – कौन सा पौधा लगाने से सांप नहीं आते हैं?
जवाब 5 – 
सांपों को घर से दूर भगाने के लिए सर्पगंधा नाम का पौधा लगाया जाता है. यह पौधा सांपों का दुश्मन माना जाता है और इसके आसपास भी सांप नहीं आते. अगर घर के आसपास इस पौधे को लगाया जाए तो सांप कभी नहीं आएंगे और सर्पदंश का भय भी नहीं रहेगा. इस पौधे न केवल सांप बल्कि दूसरे विषैले जीव-जंतु भी प्रवेश नहीं करते.

सवाल 6 – कागज बनाने में किस पेड़ की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है?
जवाब 6 – 
कागज बनाने में बांस की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button