यूपी में नीले ड्रम के बाद अब सूटकेस में मिली पति की लाश
पत्नी और भांजे के प्यार में बन रहा था रोड़ा,

देवरिया: यूपी के मेरठ जैसी सनसनीखेज वारदात अब देवरिया में भी देखने को मिली है, जहां एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और फिर शव को सूटकेस में भर कर 50 किलोमीटर दूर जाकर खेत में फेंक दिया। इस घटना में भी मेरठ की मुस्कान और साहिल जैसी ही प्रेम कहानी और कत्ल का एंगल निकलकर सामने आ रहा है, जिसमें पत्नी द्वारा ही प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया गया था। इस घटना के बारे मे पुलिस पत्नी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
भांजे के साथ था पत्नी का अवैध संबंध, पति की ले ली जान
पत्नी से जब सख्ती सेपूछताछ की गई तो उसने सच्चाई बता दी कि उसने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति नौशाद की हत्या कर दी है। नौशाद सऊदी अरब में नौकरी करता था और एक सप्ताह पहले ही अपने घर लौटा था। नौशाद के सऊदी अरब जाने के बाद उसकी पत्नी का रिश्ते के भांजे से ही अवैध संबंध चल रहा है। सऊदी अरब से आने के बाद पति नौशाद पत्नी और भांजे के प्यार में बाधा बनने लगा था। इसलिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर शनिवार की रात धारदार हथियार से नौशाद की हत्या कर दी और फिर दोनों ने मिलकर शव को दूर निर्जन खेत में फेंक दिया।
हत्या कर सूटकेस में शव डालकर फेंका
पुलिस ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली महिला को हिरासत में ले लिया है, जबकि उसका प्रेमी फरार है। प्रेमी महिला का रिश्ते में भांजा लगता है। सूटकेस में शव भरने से पहले दोनों ने मिलकर धारदार हथियार से नौशाद की हत्या की थी और फिर शव को सूटकेस मे भर कर खेत में फेंक दिया था। इस मामले में अभी तक पुलिस की तरफ से कोई नया बयान नहीं आया है।
घटना देवरिया के तरकुलवा थाना क्षेत्र के ग्राम पकड़ी छापर पटखौली की है जहां रविवार की दोपहर पुलिस ने गेहूं के खेत से सूटकेस में बंद एक युवक का शव बरामद किया था। सूटकेस में शव के साथ मिले कागजात के जरिये शव की शिनाख्त मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी नौशाद के रूप में हुई है जिसकी उम्र 28 साल है। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि एक सप्ताह पहले ही नौशाद सऊदी अरब से कमाकर लौटा था।