बॉलीवुड में फिल्म ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बनाने की होड़

30 से ज्यादा टाइटलों के मिले आवेदन

मुम्बई : भारतीय सेना के ऑपरेशन पर ‘उरी’, ‘शेरशाह’ और ‘बॉर्डर’ जैसी यादगार फिल्में बनी हैं, जिनमें भारतीय सैनिकों के जीवन, साहस और देशभक्ति की भावना को बयां किया गया है. ‘उरी’ से विक्की कौशल चमके थे, तो ‘शेरशाह’ से सिद्धार्थ मल्होत्रा छा गए थे. पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद फिल्ममेकर्स इस पर मूवी बनाने के लिए बेताब हो रहे हैं. फिल्म निर्माता ‘ऑपरेशन सिंदूर’, ‘मिशन सिंदूर’ और ‘सिंदूर: द रिवेंज’ जैसे टाइटलों को रजिस्टर्ड करने के लिए बेताब हैं. ‘इंडियन मोशन पिक्चर प्रॉड्यूसर्स एसोसिएशन’ और अन्य संस्थानों के पास दो दिनों के अंदर 30 से ज्यादा टाइटल के लिए आवदेन पहुंचे हैं.

भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और अन्य इलाकों में मौजूद आतंकी ठिकानों पर अटैक किए. भारत का यह एक्शन पहलगाम में आतंकियों की कायराना हरकत का जवाब है, जिसमें 26 मासूम लोग मारे गए थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के स्ट्राइक के बाद ‘इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन’, ‘इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल’ और ‘वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन’ को ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े टाइटलों के दर्जनों आवदेन मिले.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर फिल्म मेकर्स बनाना चाहते हैं मूवीज
ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े 30 से ज्यादा टाइटलों के आवदेन मेल के जरिये प्राप्त हुए, जिसकी संख्या 50-60 तक जा सकती है. यह कोई नई बात नहीं है, ज्यादातर लोगों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘मिशन सिंदूर’ के लिए आवेदन किया है. IMPRA के सचिव अनिल नागरथ ने पीटीआई को बताया कि एक व्यक्ति कितनी भी टाइटलों के लिए आवेदन कर सकता है, लेकिन टाइटल उस शख्स को मिलेगा जिसने पहले आवेदन किया होगा. फिल्ममेकर्स उस पर फिल्में बनाना चाहते हैं जो न्यूज में चल रहा है. भारत को इस पर गर्व है.’

Related Articles

Back to top button