पुलिस कमिश्नर द्वारा 8 थानों के प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव
दो थाना प्रभारी हटाए गए

लखनऊ: लखनऊ पुलिस प्रशासन ने हाल ही में अपने विभाग में अनुशासन और कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इस क्रम में मलिहाबाद और माल थानों के प्रभारियों को उनके पदों से हटाकर लाइन हाजिर किया गया है। इन थानों में नए प्रभारियों की नियुक्ति भी की गई है, जिससे स्थानीय कानून व्यवस्था में सुधार की उम्मीद की जा रही है।
पुलिस विभाग की ओर से सोमवार देर रात इंस्पेक्टरों की तबादला सूची जारी की गई।
> सआदतगंज इंस्पेक्टर ब्रजेश सिंह को बाजारखाला भेजा गया है।
> वहीं बाजारखाला इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य को सआदतगंज का नया प्रभारी बनाया गया है।
> काकोरी इंस्पेक्टर नवाब अहमद को इंस्पेक्टर माल का प्रभार दिया गया है।
> इंस्पेक्टर माल आनन्द कुमार द्विवेदी को अब रहीमाबाद थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
> हसनगंज इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह को मोहनलालगंज भेजा गया है।
> मोहनलालगंज इंस्पेक्टर अमर सिंह को हसनगंज का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
> गोमतीनगर के अतिरिक्त इंस्पेक्टर सतीश चंद्र को अब काकोरी थाना की कमान सौंपी गई है।
> पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह भाटी को मलिहाबाद थाना प्रभारी बनाया गया है।
दो थाना प्रभारी हटाए गए
थाना प्रभारी रहीमाबाद अनुभव सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इंस्पेक्टर मलिहाबाद बैजनाथ सिंह को पश्चिमी जोन से अटैच किया गया है।
इस फेरबदल को प्रशासनिक सख्ती के तौर पर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि जिन थानों में शिकायतें या कार्यक्षमता को लेकर प्रश्नचिह्न थे, वहां यह बदलाव किए गए हैं। पुलिस विभाग का कहना है कि यह बदलाव कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से किए गए हैं।